Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Gasex Tablet Benefits / Gasex टेबलेट के फायदे

 Introduction

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे गैसेक्स टेबलेट के बारे में इस ब्लॉग में हम समझेंगे की गैसेक्स टेबलेट के क्या फायदे हैं कहां पर इसको उपयोग में लाया जाता है और क्या इसके साइड इफेक्ट है 

दोस्तों हिमालया फार्मास्यूटिकल कंपनी गैसेक्स टेबलेट को बनाती है और 100 टैबलेट की एक डिब्बी आपको 100 से ₹105 के बीच में हर मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है 

दोस्तों हिमालय गैसेक्स टेबलेट खास तौर पर पेट के संबंधित जितनी भी प्रॉब्लम में लाभदायक हैं जैसे कि पेट में गैस बनना, पेट में ऐठन एवं मरोड़ बना रहना और खाना हजम नहीं होना इन सभी समस्याओं में हिमालय गैसेक्स टेबलेट यूज़ की जाती है


Composition - हिमालया gasex टेबलेट के मुख्य घटक

  • प्रतिविषा
  • कोड़ी भस्म 
  • शंख भस्म 
  • काली मिर्च 
  • विडंग
  • त्रिफला 
  • सोठ

Gasex Syrup के मुख्य घटक


  • जीरा 
  • त्रिकटु
  • पुदीना 
  • सोफ
  • इलायची 
  • अजवाइन 
  • धनिया 
  • हल्दी

Benefits of Gasex Tablet - Gasex टेबलेट के फायदे

  • पेट में गैस 
  • पेट में मरोड़ 
  • पेट का दर्द 
  • पाचन तंत्र के रोग 
  • बदहजमी 
  • पेट में गुड गुड की आवाज 
  • खट्टी डकार आना 
  • एसिड रिफ्लक्स डिजीज 
  • पेट भरा भरा होना 
  • खाना पीना हजम नहीं होना 
  • भूख की कमी

जैसी कई पेट के संबंधित समस्याओं में हिमालय गैसेक्स टेबलेट और सिरप फायदेमंद है

हिमालय Gasex टेबलेट की सेवन विधि और मात्रा 

हिमालय गैसेक्स टेबलेट दिन में दो बार सुबह और शाम खाना खाने के बाद 2-2 टेबलेट लेना चाहिए 

अगर आप गैसेक्स सिरप यूज़ करना चाहते हैं तो दिन में दो बार सुबह और शाम दो दो चम्मच खाना खाने के बाद लेना चाहिए

हिमालय Gasex टेबलेट के नुकसान

  • दोस्तों हिमालय गैसेक्स टेबलेट के अगर कोई व्यक्ति सही मात्रा में यूज करता है और अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार यूज करता है तो हिमालय गैसेक्स टेबलेट के किसी प्रकार के नुकसान नहीं देखे गए हैं 
  • लेकिन अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक ज्यादा मात्रा में गैसेक्स टेबलेट को उपयोग करता है तो उसके शरीर पर कुछ एलर्जी और त्वचा संबंधित समस्याएं आ सकती हैं



Post a Comment

0 Comments