Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Cystone Tablet के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का हमारे हिंदी ब्लॉग medicine Gyan में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि सिस्टोन टेबलेट के क्या फायदे हैं कहां पर इसको उपयोग में लिया जाता है क्या इसके साइड इफेक्ट है इन सभी के बारे में आज इस ब्लॉग में मैं आपको पूरी सटीक जानकारी दूंगा तो बने रहिए हमारे ब्लॉक पर और पढ़ते रहिए 

Introduction

सबसे पहले हम बात करते हैं कि हिमालय सिस्टोन टैबलेट कहां पर यूज की जाती है दोस्तों हिमालया सिस्टोन टेबलेट अगर किसी व्यक्ति को किडनी के संबंधित कोई प्रॉब्लम है जैसे कि किडनी में स्टोन है या किडनी में किसी तरह का संक्रमण है तो वहां पर सिस्टोन टेबलेट यूज़ की जाती है सिस्टोन टेबलेट हमारे मूत्र मार्ग के संबंधित जितने भी प्रकार के संक्रमण हैं वहां पर इसको यूज़ किया जाता है दोस्तों सिस्टोन टेबलेट हिमालय कंपनी का सबसे प्रचलित प्रोडक्ट है बहुत सारे डॉक्टर इस प्रोडक्ट को किडनी रिलेटेड जितने भी मरीज हैं उनको लेने की सलाह देते हैं 


Cystone टेबलेट में पाए जाने वाले घटक

शीलापुष्पा (Shilapushpa)            130

पाषाणवेदा (Pasanabheda).         98 mg

मजिस्टा     (Manjistha).               32 mg
नागार मुस्था (NagaraMusta).       32 mg

अपामार्गा    (Apamarga).             32 mg

गोजी.    (Gojiha).                         32 mg

सहदेवी  (Sahadevi).                     32 mg

हजरुल यहूद भस्म (Hajrul Yahoo's bhasma). 32 mg

शिलाजीत  (Shilajit).                      26 mg

सिस्टोन टेबलेट के उपयोग 

सिस्टोन टेबलेट एक से अधिक जितने भी प्रकार की किडनी के संबंधित बीमारी है वहां पर उसको उपयोग में लिया जाता है जैसे कि किडनी में संक्रमण, किडनी की पथरी, मूत्र नली का संक्रमण आंतों का संक्रमण और प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार 

सिस्टोन टेबलेट के साइड इफेक्ट 

दोस्तों सिस्टोन टेबलेट के साथ में अभी तक किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं देखे गए हैं क्योंकि सिस्टोन टेबलेट में पाए जाने वाले जितने भी प्रकार के घटक हैं वह सब एक आयुर्वेदिक घटक है अगर कोई व्यक्ति सही मात्रा में सिस्टोन टेबलेट को उपयोग में लेता है तो उनको किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति ज्यादा मात्रा में सिस्टोन टेबलेट खाता है तो कुछ उनको पेट के संबंधित प्रॉब्लम हो सकती है 

सिस्टोन टेबलेट की खुराक 

दोस्तों सिस्टोन टेबलेट आपको दिन में दो बार सुबह शाम खाना खाने के बाद में लेनी चाहिए cystone टेबलेट लेने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए 

सिस्टोन टेबलेट की कीमत 

दोस्तों सिस्टोन टेबलेट आपको ₹130 से लेकर ₹135 तक 100 टेबलेट कि एक डिब्बी किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाती है अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो भी आप इसे खरीद सकते हैं जैसे कि अमेज़न पर यह टेबलेट उपलब्ध हैं तो वहां पर भी आप इसे खरीद सकते हैं 

Cystone टेबलेट इस्तेमाल करने से पहले सावधानी बरतें जैसे कि

  • इस दवा को इस्तेमाल करने के दौरान आपको शराब का सेवन ना करें 
  • अगर कोई महिला जो प्रेग्नेंट है तो वह अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस टेबलेट को उपयोग में लें 
  • अगर किसी व्यक्ति की त्वचा संवेदनशीलता है तो अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार इस टैबलेट को उपयोग में ले
  • जो महिलाएं स्तनपान करवाती हो तो वह महिलाएं अपने डॉक्टर के सलाह के अनुसार इस टेबलेट को उपयोग में लें 
  • अगर आप पहले से ही कोई विटामिन की दवाई ले रहे हैं तो इस टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें



Post a Comment

0 Comments